अर्जुन्दा – मृतक ताम्रध्वज सिन्हा द्वारा दिनांक 13.01.2020 को ग्राम गब्दी छोटे नाला के पास परसाझाड़ से फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लिया था कि सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। पंचनामा कार्यावाही के दौरान मृतक के जेब से एक सुसाईड नोट प्राप्त हुआ था। मृतक मृत्यु पूर्व एक अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा परेशान करने के कारण आत्म
करना में लिखा था। जिसे जप्त कर परीक्षण राईटिंग एक्सपर्ट रायपुर से राय लिया गया जो मृतक ताम्रध्वज सिन्हा के द्वारा लिखे सुसाईड नोट को स्वाभाविक लिखावट होना राय दिये है। विवेचना के दौरान जप्त मोबाईल नम्बर का नाम पता लोकेशन हेतु सायबर सेल बालोद के माध्यम से लोकेशन लिया गया, जिसमे मोबाईल नम्बर के धारक मनीष यादव पिता नंदकिशोर यादव निवासी स्टेशन पारा चिखली राजनादगांव का होना पता चला है। जिसके पता
तलाश हेतु टीम गठित कर स्टेशन पारा राजनादगांव भेजा गया जहां उक्त मोबाईल के धारक मनीष यादव स्टेशन पारा चिखली राजनादगांव में उपस्थित मिले। जिसे घटना के बारे में पुछताछ किया गया। जो मृतक ताम्रध्वज सिन्हा के मोबाईल नम्बर में अपने मोबाईल नम्बर से घटना दिनांक के पूर्व तक कुल 09 बार बात करना बताया है। जिसे मेमोरेण्डम कथन के
आधार पर उक्त आरोपी से एक सैमसंग कंपनी के ___ मोबाईल एंव एयरटेल कंपनी के सीम को जप्त किया गया। आरोपी मनीष यादव पिता नंदकिशोर यादव उम्र ___40 वर्ष निवासी स्टेशन पारा चिखली राजनादगांव को दिनांक 23.10.2020 के 10/50 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्य में थाना प्रभारी अर्जुन्दा के निरीक्षक कुमार गौरव साहू, स्पेशल टीम के प्रआर.1636 भुनेश्वर मरकाम, एंव आरक्षक 263 जितेन्द्र विश्वकर्मा इस कार्यवाही में सभी का भूमिका सराहनीय रही।