3 दिवसीय महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव का आयोजन

0
309

दल्लीराजहरा महावीर सेवा समिति दल्लीराजहरा द्वारा 10 अप्रैल 25 को भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया हैजिसके अतर्गत 8 अप्रैल को साइडिंग से सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकली जाएगी जो कि मुख्य मार्गो से होते हुए जैन दादाबाड़ी पहुंचेगी.. एवं 9 अप्रैल को सुबह 6 बजे चिखलाकसा से प्रभात फेरी निकलकर जैन दादाबाड़ी पहुंचेगी.. दिनांक 9 अप्रैल को विश्व नवकार जाप दिवस मनाया जा रहा हैजो कि दुनिया भर के 120 देशो मे मनाया जा रहा है..जिसके उपलक्ष्य मे दल्ली राजहरा मे भी सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक नवकार जाप जैन भवन मे रखा गया है आप सभी नागरिकों माताओ बहनों से निवेदन इस महामंत्र जाप से अवश्य शामिल होवें.. एवं दिनांक 8 अप्रैल एवम 9 अप्रैल को जैन धार्मिक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जैन दादाबाड़ी के प्रांगण मे रखा गया है तथा जिसमे 8 टीमें भाग ले रही है यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है आप सभी साधर्मिक सदस्यों से निवेदन इसका आंनद एवं अपना ज्ञान बढ़ाने अवश्य पधारें

 

10अप्रैल दिन गुरुवार को महावीर जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रातः 5:30 बजे प्रभातफेरी मंदिर जी से निकाली जाएगी एवं उसके पश्चात सुबह 6 बजे से प्रार्थना जैन भवन मे रखी गई है सुबह 9 बजे भगवान का वरघोड़ा मुख्य मार्गो से होते हुए मंदिर जी पहुंचेगी एवं दोपहर को गौतम प्रसादी और उसके पश्चात नवकार जाप जैन दिगंबर मंदिर मे रखा गया है एवं शाम सूर्यास्त पूर्व गौतम प्रसादी रखा गया है तथा रात्रि को भक्ति संध्या का भव्य आयोजन जैन दादाबाड़ी के प्रांगण मे किया जा रहा है जिसमें परम गुरु भक्त दो भाई जैनम, नमन डाकलिया द्वारा अपने गीतों के माध्यम से एवं इंदौर के वादको द्वारा समा बांधेंगे। चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन जैन जगत के लिए बहुत अविस्मरणीय दिवस है 2624 वर्ष पूर्व जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर देव भगवान महावीर स्वामी हुए थे। इस दिवस पर भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा परमो धर्म संदेश और जियो और जीने दो का विश्व संदेश जन-जन तक प्रसारित हो यह हम सभी भक्तों का परम कर्तव्य है 10 अप्रैल 25 दिन गुरुवार को को सकल जैन समाज दल्ली राजहरा के तत्वाधान मे आयोजक श्री महावीर सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जैन बंधुओं को आमंत्रित करते हुए अनुरोध किये है कि भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर आप सभी सपरिवार पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे। एवं सामाजिक एकता का परिचय देवें..तथा सभी कार्यक्रमों में कूपन रखें गए है जिसके उपहार निम्न है हैं जिसमें प्रथम उपहार सोने की चेन एवं द्वितीय उपहार हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल तृतीय उपहार 100 ग्राम चांदी का सिक्का चतुर्थ उपहार 50 ग्राम चांदी का सिक्का एवं पंचम उपहार 20 ग्राम चांदी का सिक्का रखा गया है ।उपरोक्त जानकारी समिति के सदस्य क्रांति जैन ने दी है।