हुए कहा कि आज पार्टी की स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देता हु जिस तरफ अटल जी पार्टी के सिंदांतो में चलकर आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है हम सबके लिए गौरव की बात है पूर्व सरपंच शिवराम सिंदरामे ने कहा कि निश्चित रूप से आज का दिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है जिस पार्टी को हम अनुकरण करते है आज उसका स्थापना दिवस है आज कार्यकर्ताओं के मेहनत से ही आज केंद्र और राज्य में सरकार के साथ पालिका और पंचायत के लोग विजय हुए है अब हमें बेहतर कार्य करके भाजपा को और अधिक मजबूत करना है भाजपा के प्रभारी बसंत जैन ने कहा आज राम जन्मोत्सव के साथ आज भाजपा का भी जन्मोत्सव है।
आज के दिन ही भाजपा का सूर्य उदय हुवा जिसकी चमक पूरे विश्व में बड़ा संगठन के रूप में चमक रहा है ये हम सबके लिए गौरव की बात है कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा कि भाजपा का आज स्थापना दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई और गर्व के साथ हम सब कह सकते है राष्ट्रवादी विचार धारा के साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के हम सदस्य है और आप सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर हम हमारी पार्टी को और मजबूती के लिए कार्य करेंगे आज सभी कार्यकर्ता जिनको पार्टी के झंडे के साथ एक पौधा भी हम दे रहे है इसे आपको अपने घरों में लगाना है ताकि हम सबको याद रहे कि पार्टी के स्थापना दिवस के दिन हमने इसे लगाया है जैसे जैसे ये पौधा बड़ा होता जायेगा
ये हमे राष्टबोध के लिए प्रेरित करेगा प्रदेश की सरकार की योजनाओं को हम सब मिलकर लोगों को लाभ और योजना का प्रचार करके भी हम भाजपा के पक्ष में लोगों को प्रेरित कर सकते है इस अवसर पर भूपेंद्र मिश्रा शिवराम सिंदरमे पोषण भूआर्य मोती सिन्हा संतोष जैन कमलकांत साहू पंकज जेेठवानी अमाय नागवंशी हेमिन सिन्हा हरि ठाकुर देवराज जैन गोविंद सिन्हा प्रवीण धनकर अशोक धर्मगुरु महेश डडसेना कमल जगनायक गोल्डी धनकर पंकज कोठारी योगी साहू सुरेंद्र मंडावी सालिक धनकर मिलन सिन्हा गौरी शंकर साहू अकील खान सूरज केसरिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाए