भाजपा सरकार में जो बेरोजगारी दर 22% थी आज हमारी सरकार में 0.78% है – रेखचंद जैन (संसदीय सचिव)

0
48

बेरोजगारी भत्ता के नाम पर भ्रम फैलाना बंद करे भाजपाई भाजपा का धरना प्रदर्शन केवल राजनैतिक नौटंकी , जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने विज्ञप्ति जारी कर भाजपा के मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम पर जमकर हमला बोला विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की आज हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की जनहितैषी नीतियों के कारण बेरोजगारी दर 0.78% है जबकि भाजपा के शासन में यह बेरोजगारी दर 22% था उन्होंने भाजपा पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहा की यदि बीजेपी के नेताओं में जरा भी नैतिक साहस है तो उन्हें प्रधानमंत्री आवास का घेराव करना चाहिए जिन्होंने प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था उस हिसाब से आज तक 17 करोड़ नौकरी कहां है उन्हें बताना चाहिए हमारी सरकार ने पिछले 3.5 सालों में 5.5 लाख नौकरियां दी हैं आज हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0% से भी कम है जबकि राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 6 प्रतिशत से अधिक है गोधन न्याय योजना के तहत आज लाखों लोग गोबर बेचकर भी हजारों रुपए प्रति माह कमा रहे हैं आज छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 26 लाख पंजीकृत किसान हैं भाजपा की सरकार में जहां केवल 07 वनोपज की खरीदारी होती थी आज हमारी सरकार 67 वनोपज की खरीदारी कर रही है आज वनवासियों को तेंदुपत्ता का 4000 मानक बोरा का रेट मिल रहा है हमारी सरकार लगातार रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है जो भाजपा के नेताओं को पच नहीं रहा है और राजनीतिक बेरोजगारी से उबरने के लिए जनता को बरगलाने का झूठा प्रयास कर रहे हैं जिनमें जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली है