परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत दरभा ब्लाक में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया उन्नत बीज का वितरण

0
295

जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए मुनगा,मामडपाल,नेतानार के 83 किसानों को मिला बादशाह भोग , विष्णु भोग और छत्तीसगढ़ सुगंधि के उन्नत बीज |

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज दरभा ब्लाक में परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए ग्राम मुनगा,मामडपाल एवं नेतानार के 83 किसानों को बादशाह भोग, विष्णु भोग और छत्तीसगढ़ सुगंधि के बीज प्रदाय किया जिसके तहत उन्होंने किसानों को प्रति हेक्टेयर 30 किलो उन्नत बीज और वर्मी कम्पोज खाद प्रदान किया |

इस अवसर पर उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी प्रदेश के किसानों की तरक्की के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं इसके तहत उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को जहां धान का उच्च समर्थन मूल्य दे रहे हैं वहीं प्रति एकड़ 10000 रुपए का प्रोत्साहन राशि भी दे रहे हैं हमारी सरकार ने कोदो कुटकी का मूल्य भी 3000 रुपए कर दिया है और पडत भूमि में वृक्षारोपण पर भी 10000 रुपए का प्रोत्साहन राशि दे रहे हैं जिससे की हमारे प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति और मजबूत हुई है |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

हमारी सरकार जैविक खेती और परंपरागत कृषि को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित है और इसी कड़ी में आज हम सूदूरवर्ती दरभा ब्लाक के अंदरूनी ग्राम पंचायत के किसानों को उन्नत खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उन्नत बीज और वर्मी कम्पोज खाद प्रदान कर रहे हैं ताकि उन्नत खेती से सुदूरवर्ती क्षेत्रों के किसान भी उन्नत हो सकें |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला महामंत्री हेमु उपाध्याय, महादेव नाग,वीरसिंह मांझी, तुलाराम कश्यप, मानसिंह ठाकुर,सोनारू नाग,दीनमनी बेसरा,बलराम कश्यप,दयालू राम,बोनोराम,मंगलसाय,राममौर्य,लच्क्षू कश्यप,ज्ञानेन्द्र चौहान,सुनील,बुलकू राम,आकाश, सीनियर ए डी ओ असीम बोस,ए डी ओ सागर सेन एवं एस के गौतम सहित लेम्स प्रबंधक नेगानार एवं दरभा उपस्थित रहे |