करूणा फाऊंडेशन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस में नर्सेस का किया सम्मान

0
165

ममतामयी नर्सेस का अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस में किया गया सम्मान

जिला मुख्यालय नारायणपुर में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के सम्मान में जिला अस्पताल में करुणा फाउंडेशन संस्था द्वारा किया जिला अस्पताल में नर्सेस का सम्मान।हममें से कई बिमार होने के पश्चात सुरक्षित एवं स्वस्थ्य होकर अपने अपने घर पहुँचते हैं एवं इस दौर में चल रहे भयवाह महामारी में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना पिड़ित मरिजो एवं अन्य बिमारियों से भी ग्रसित मरिजो की सेवा में तत्परता दिखा रहीं हैं ऐसे नर्सेस के लिए आज का दिन 12 मई उनके सम्मान के लिए समर्पित की गई है |

करूणा फाऊंडेशन सचिव डाॅ.सय्यद वली आजाद के नेतृत्व में अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए नर्स ससम्मान का आयोजन किया गया, जिसमें करुणा संस्था की कोषाध्यक्ष कु. स्वाति पट्टावी के द्वारा सभी नर्सेस का पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर सम्मान किया गया जिससे सभी नर्सेस के चेहरे पर मुस्कान एवं खुशी के आंसू छलक उठे जिसमें उनका दर्द भी झलक रहा था कि कैसे वे सभी अपने परिवार से विमुख होकर भी ड्यूटी पर अडिग है जिसमें उन्हें अपने परिवार से दूरी बनाए रखने पड़ रही है कुछ नर्सेस प्रेग्नेंट अवस्था में भी ड्यूटी को तत्पर है फिर भी किसी न किसी परिस्थितियों में कोरोना से संक्रमित होकर पुनः स्वास्थ्य होकर अपने ड्यूटी पर नजर आ रही हैं एवं दिन रात हमारे नारायणपुर के अस्वस्थ लोगों की सेवा में लगी हुई है,साथ ही कोविड महामारी किस प्रकार से प्रत्येक परिस्थितियों से सेवा कर रही साझा किया। सेवा निवृत्त नर्स का भी सम्मान किया गया। ऐसे नर्सेस को हमारा कोटि कोटि नमन की इस युग में आप जैसी माताओं एवं बहनों के साथ का हमें सौभाग्य प्राप्त हो रहा है आज के इस सम्मान समारोह से अभिभूत होकर सभी नर्सेस ने करूणा फाऊंडेशन के प्रत्येक सदस्यों को धन्यवाद एवं स्नेह प्रदान किया।