- नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी
जगदलपुर. नारायणपुर के विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने ग्राम कोंगरा व दण्डवन में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और जल्द से जल्द निदान कराने का आश्वासन लोगों को दिया।उन्होंने गांवों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 2. 35 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी प्रदान की.
श्री कश्यप ने ग्रामीणों से क्षेत्र के विकास के बारे में चर्चा भी की। इस दौरान ग्रामीणों ने साफ-सफाई, पेयजल, सड़क, पेंशन समेत अन्य समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। विधायक ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान करा दिया। अन्य समस्याओं का समाधान शीघ्र कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
विधायक चंदन कश्यप ने अनेक पंचायतों में विकास कार्यों की घोषणा की. उन्होंने 4 ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनवाने के लिए करीब 37 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की. ये आंगनबाड़ी केंद्र भवन ग्राम पंचायत कोंदागांव, कौशलनार, ग्राम पंचायत गुडागांव तथा कोंगेरा में बनाए जाएंगे. प्रत्येक भवन के लिए 9.18 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं. विधायक श्री कश्यप ने कौशलनार में सीसी रोड निर्माण के लिए 19 लाख तथा कौशलनार में ही स्कूल के पास पुलिया निर्माण के लिए 12 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की. इस मौके पर जनपद सदस्य रौशनी नाग, सरपंच कोंगेरा गंगाय सलाम, शंकुतला, पूर्व सरपंच लहरसिंग, जिला अध्यक्ष श्यामबती नेताम, जिला सदस्य गंगादई शोरी, सरपंच जगनाथ कुमेटी, नारायणपुर शहरी अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, प्रदेश सचिव बोधन देवागंन, लालू कोर्राम, मनीष शोरी, दीपक गांधी, यशवंत चौहान, जशलाल पात्र, प्रतिम दास, मैहतर सिंग रैनू राम, सगन दास, सुदेन दास,ग्रामीणजन तथा कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे.