जहां पहुंचने से कतराती थीं सूरज की किरणें भी, वहां अब बजने लगा है रिंगटोन

0
25

  • नक्सलगढ़ में बहने लगी है बदलाव की शानदार बयार

अर्जुन झा-

जगदलपुर बस्तर संभाग के सुदूर और बीहड़ इलाकों के नक्सल प्रभावित जिन गांवों में सूरज की किरणें भी नहीं पहुंच पातीं, वहां मोबाईल फोन की किरणें आसानी से पहुंच रही हैं। इन गांवों के ग्रामीण और युवा अब मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्टीविटी के जरिए छत्तीसगढ़ और देश की गतिविधियों, योजनाओं एवं जानकारियों से बावास्ता होने लगे हैं। यह संभव हुआ है राज्य सरकार के नेक इरादे, नियदनेल्ला नार योजना और सुरक्षा बलों की कर्मशीलता के दम पर

बस्तर संभाग में अब सचमुच बदलाव की शानदार बयार बहने लगी है।. जिन गांवोंमें नक्सली खौफ के कारण परिंदे भी पर नहीं मार सकते थे, उन गांवों में अब राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा भी बेखौफ होकर मोटर साइकिल की सवारी करते हुए पहुंच जाते हैं। जाहिर सी बात है जब विजय शर्मा जैसी हस्ती घोर नक्सल प्रभावित गांवों तक चले जाते हैं, तब मशीनरी भला क्यों न पहुंचेगी? नियद नेल्ला नार योजना तो जैसे इन गांवों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके तहत बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, राशन जैसी बुनियादी सुविधाएं भी ग्रामीणों के घरों तक दस्तक देने लगी हैं। सुरक्षा बलों की निगहबानी में अब मोबाईल फोन और इंटरनेट कनेक्टीविटी की सुविधा भी गांव गांव में पहुंचने लगी है।संभाग के बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के ग्राम कोंडापल्ली भी अब ऐसे ही खुशनसीब गांवों की फेहरिश्त में शुमार हो गया है।कोंडापल्ली में जिओ का मोबाइल टॉवर लगाया गया है और टॉवर ने संचार सेवा देना भी शुरू कर दिया है। इस टॉवर से बीजापुर जिले के सुदूर ग्राम कोमटपल्ली, भट्टीगुड़ा, कोंडापल्ली, रेखापल्ली एवं तुमिलगुड़ा के ग्रामीणों को संचार सुविधा का लाभ मिलने लगा है। छग शासन की नियद नेल्ला नार” योजना एवं केंद्र सरकार की यूएसओएफ योजना के तहत 29 अप्रैल को कोंडापल्ली में मोबाइल टावर की सुविधा शुरू की गई। मोबाइल टावर की स्थापना से ग्रामीणों को मोबाइल नेटवर्क का लाभ मिलना संभव हो गया है, साथ ही मजबूत नेटवर्क एवं इंटरनेट की सुविधा से ग्रामीण अंचल के पढ़ने वाले छात्रों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को इससे लाभ मिलेगा। क्षेत्र में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन की सुविधा के साथ पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम से क्षेत्र में अब संचार की सुविधा बहाल हो चुकी है। स्थानीय निवासियों को अब अपने परिवार के सदस्यों और अन्य व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने में आसानी होगी। वर्तमान समय में मोबाइल और इंटरनेट की जरूरत और सुविधा को देखते हुए, क्षेत्र में संचार के सुदृढ़ीकरण के लिए मोबाइल टावर स्थापित किए जा रहे हैं । यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर संचार सुविधा मिलेगी और वे देश-विदेश के साथ जुड़ सकेंगे। इसके अलावा, यह कदम क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।