- प्रतिपोल का होगा नीलामी
- सामाजिक,धार्मिक,राजनीतिक, खेलकूद,जन्मदिन के होर्डिंग लगाने से पहले दुकानदार लेगा पहले निगम से परमिशन
- फ्लेक्स मे प्रशासक मुद्रक का नाम अंकित होना जरूरी, नहीं तो फ्लेक्स होंगे अवैध
जगदलपुर — जगदलपुर महापौर संजय पांडे के मार्गदर्शन एवं आयुक्त नगर निगम प्रवीण वर्मा के निर्देश एवं राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा के नेतृत्व मे जगदलपुर नगर पालिका निगम द्वारा विज्ञापन बोर्ड (ग्राउंड होर्डिंग) के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। टेंडर जारी करने का उद्देश्य होर्डिंग लगाने के लिए इच्छुक कंपनियों को आमंत्रित करना है। टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से नगर निगम की सर्वोत्तम शर्तो पर होर्डिंग के अधिकार मिल सकेंगे। टेंडर मे होर्डिंग की जगह अवधि शुल्क आदि से संबंधित जानकारी नगर निगम के वेबसाइट से जानकारी दी जाएगी।
विज्ञापन बोर्ड को पुनः 03 जोन में विभाजित कर नवीन सिरे से निर्धारित दर नियम शर्तों की अनुशंसा एवं बंद लिफाफा पद्धति द्वारा निविदा आमंत्रित की जाएगी। जगदलपुर शहर में 60 विज्ञापन बोर्ड को नगर पालिका निगम जगदलपुर क्षेत्रअंतर्गत विज्ञापन बोर्ड लगाने वाले क्षेत्रो को तीन विज्ञापन जोन में बांटा गया है। विज्ञापन बोर्ड लगाने हेतु स्थल निविदा के माध्यम से अधिकतम दरदाता को सक्षम स्वीकृति उपरांत अनुमति दिया जाएगा।
जोन क्रमांक 01– जिस स्थान में विज्ञापन होल्डिंग्स लगाने की अनुमति दिया जाना है उसमे आमागुड़ा चौक से जयपुर रोड नगर निगम के सीमा तक 20 बाई 10 के 06 होर्डिंग, फिरंता मार्केट के पास से शहीद पार्क होते हुए झंकार टॉकीज तक 20 बाई 10 के 06 होर्डिंग एवं वायरलेस ऑफिस लालबाग होते हुए आसना तिराहा चौक तक 20 बाई 10 के 10 होर्डिंग लगाने की अनुमति दी गई है। निविदा हेतु सरकारी न्यूनतम दर 06 लाख 60 हजार रूपये रखी गई है।
जोन क्रमांक 02 – जिस स्थान में विज्ञापन होडिंग लगाने की अनुमति दिया जाना है उसमे गुरु गोविंद सिंह चौक से परपा नाका तक 20 बाई 10 के 06 होर्डिंग, गुरु गोविंद सिंह चौक से कमिश्नर ऑफिस मोड तक 20 बाई 10 के चार होर्डिंग एवं भाजपा कार्यालय के सामने से बोधघाट चौक तक 20 बाय 10 के 06 होर्डिंग लगाने की अनुमति रहेगी। निविदा हेतु सरकारी न्यूनतम दर 04 लाख 80 हजार रुपए रखी गई है।
जोन क्रमांक 03- जिस स्थान में विज्ञापन होर्डिंग लगाने की अनुमति दिया जाना है उसमे कांग्रेस भवन से अनुपमा चौक होते हुए धरमपूरा मार्ग पल्ली नाका तक एवं समुद्र चौक से धरमपूरा मार्ग मे 20 बाई 10 के 15 होर्डिंग एवं सिरहासार चौक टाउन क्लब से मिताली चौक तक 20 बाय 10 के पांच होर्डिंग एवं गोल बाजार चौक मे 20 बाय 10 के दो होर्डिंग लगाने की अनुमति दिया जाएगा। निविदा हेतु सरकारी न्यूनतम दर 06 लाख 60 हजार रखी गई है…
जगदलपुर नगर में विज्ञापन होर्डिंग इन जगहों पर प्रतिबंध रहेगा जिसमें समस्त डिवाईडर, विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर,पेड़, चांदनी चौक, एयरपोर्ट चौक, जिला ग्रंथालय लाइब्रेरी के पास एवं संजय मार्केट पार्किंग स्थल है।
महापौर संजय पांडेय एवं राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने कहा विगत 07 सालों से ग्राउंड होर्डिंग से कोई भी राजस्व नगर निगम को प्राप्त नहीं हो रहा था, जिस पर ग्राउंड होर्डिंग प्रतिपोल की नीलामी का निर्णय लिया गया है। सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, खेलकूद, जन्मदिन के होर्डिंग लगाने से पहले दुकानदार द्वारा नगर निगम से परमिशन लेना अनिवार्य है। प्रत्येक फ्लेक्स में प्रशासक मुद्रक का नाम अंकित होना भी जरूरी है नहीं तो फ्लेक्स अवैध माना जाएगा और उसे पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।