भूपेश सरकार के प्रयासों से मेला मड़ई में दिख रहा है उत्साह :जैन

0
42
  • साडगुड़ के वार्षिक मेला में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन
  • रूपशिला माता एवं बास्ताखाईन माता की पूजा अर्चना कर बस्तर में सुख शांति समृद्धि की कामना की

जगदलपुर संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ग्राम साडगुड़ में आयोजित वार्षिक मेला मड़ई में शामिल हुए। ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से विधायक रेखचंद जैन का स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीतियों के फलस्वरूप आज ग्रामीण क्षेत्र के मेले मड़ई में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हमारी सरकार ने आदिम संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जो प्रयास किए हैं और गांव – गांव में मातागुड़ियों के जीर्णोद्धार कराया है, उसके फलस्वरूप आज लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी को अपनी आस्था एवं संस्कारों से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। क्योंकि नई पीढ़ी आधुनिकता की चकाचौंध में अपनी संस्कृति से दूर होती जा रही है। इस अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, पार्षद सूर्या पाणी, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मोईन रज़ा कुरैशी, सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया, सरपंच तरुनाथ नाग, उप सरपंच रामचंद्र सेठिया, माझीगुड़ा सरपंच धरम, अलनार सरपंच राजेंद्र बघेल, उलनार सरपंच बर्मा पुजारी, पुजारी सोनाधर, पटेल बुदरु राम, चालकी केशबो, घनश्याम देवांगन, गोविंद नायक, पितांबर, सुंदरलाल सेठिया, सिरहा महेश नाग, देवीसिंह, सुंदर, धनर मांझी, सुखदास, भगत राम, महादेव नाग, बलराम, सोमारू, साधुराम, श्रीपति नायक, लखमू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।