चिलकुटी गांव के मेला मड़ई में गूंज उठा माता का जयकारा

0
70
  • देवगुड़ी में विधायक जैन के साथ ग्रामीणों ने लगाए खूब जयकारे
  • जलनी माता, बावड़ी माता व फेमसाय बाबा के मेला में शामिल हुए विधायक रेखचंद जैन

जगदलपुर संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन सोमवार की शाम उलनार पंचायत के आश्रित ग्राम चिलकुटी के मेला मड़ई में शामिल हुए। वहां ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होने गुड़ी में जाकर जलनी माता, बावड़ी माता और फेमसाय बाबा की पूजा की। चिलकुटी के वार्षिक मेला- मड़ई में सैकड़ों लोग पहुंचे थे। विधायक ने देवगुड़ियों में पूजा- अर्चना कर बस्तर अंचल तथा राज्य में सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। उनके साथ उपस्थित लोगों व ग्रामवासियों ने जलनी माता, बावड़ी माता व फेमसाय बाबा का जयकारा लगाया।

विधायक रेखचंद जैन ने पूजा पश्चात मेला में आए देवों तथा देवियों की भी पूजा की और रस्म के अनुसार मान- दान किया। मेला के दौरान स्व सहायता समूह के सदस्य, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी समेत जिला पंचायत सदस्य धरमू मंडावी, सरपंच वर्मा पुजारी, उप सरपंच फूलमति कश्यप, पुजारी जीवन कश्यप, बुधराम नाग, सिरधर नाग, रामप्रसाद नाग, लछिंदर नाग, श्याम सुंदर कश्यप, नरसिंग नाग, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नीलूराम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल, कांग्रेस महामंत्री गौरनाथ नाग, राजू, सामनाथ, शंकर नाग, पूर्व पुजारी रामू कश्यप, सगनू नाग, परगनिया चालकी सोमारु, टिलूराम नाग, नडगू राम नाग, कलंदर कश्यप, गणेश कश्यप, वीरेंद्र नाग, सिरहा, गुनिया, पटेल, कोटवार सुखदास, राधेश्याम सेठिया, चंद्रशेखर यादव, नेगी समेत सैकड़ों ग्रामीण विधायक जैन के साथ मौजूद थे।