लोगों को रुपए डबल करने का झांसा देकर चिटफंड कंपनियों द्वारा लाखों करोड़ों रुपए का गबन किया गया। रुपए गबन करने के बाद कंपनी के डायरेक्टर सहित अन्य पदों पर बैठे लोग रफुचक्कर हो गए। इधर कंपनी में अपनी गाढ़ी कमाई जमा कर चुके लोग अपने पैसे के लिए ही भटक रहे हैं। छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में चिटफंड कंपनियों ने ऐसा मकडज़ाल फैलाया कि इसमें लगभग हर कोई फंसा।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
ऐसा ही मामला जिसमे डायरेक्टर 08 साल से फरार थे | थाना देवरी के अप.क. 27/2013 धारा 420,34 भादवि, 3,5,6 चिटफंड अधिनियम एवं 6,10 छ0ग0 निवेशकों के हितो का संरक्षण अधिनियम के चिटफंड कम्पनी के डायरेक्टर आरोपीगण 1. सैययद अहमद उर्फ सईद अहमद पिता रफी अहमद उम्र 39 वर्ष साकिन एल 3/7 के डी ए कॉलोनी बाजार के पास कानपूर थाना चकेरी जिला कानपूर (उ.प्र.) 2. दिवाकर सिन्हा पिता दिनेश्वर प्रसाद उम्र 46 वर्ष साकिन 111 ए /393 अशोक नगर, थाना चमनगंज, जिला कानपूर (उ0प्र0) का जो पिछले 08 वर्षों से फरार था। जिसका अन्य जिला सूरजपुर, रायगढ, बालोद व अन्य राज्य उडीसा में भी अपराध दर्ज हुआ है। थाना कोतवाली सूरजपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसे जिला जेल सुरजपूर से प्रोडक्शन वारंट में लाकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोद में पेश किया गया।