प्राकृतिक जल कुंड का हो कायाकल्प एवं पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जाय – मनोज पटेल

0
92

भाजयुमो जिला महामंत्री मनोज पटेल ने प्रशासन को अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत घाटपदमुर में स्थित प्राकृतिक जल कुंड स्थित है जिसके बीचोबीच शिवमंदिर स्थापित है और महाशिवरात्रि के दिन यहाँ मेला लगता है और श्रद्धालु दूर दराज से यहाँ पर भोलेनाथ का दर्शन कर एवं अपने बच्चों का प्रथम मुण्डन संस्कार भी इसी जलकुंड स्थित शिवमंदिर में करते है और वर्षभर श्रद्धालु इस जलकुंड एवं शिवलिंग के दर्शन करने आते हैं श्रद्धलु इतने तादाद में आज के दिन दर्शन करने आते है कि उनको जलकुंड के मध्य खड़े रहने की जगह नही मिलती एवं प्रति वर्ष बाढ़ के कारण मिट्टी का क्षरण भी होते जा रही है |

इस जलकुंड से निकला पानी इंद्रावती नदी में जाता है जसके कारण कुम्हरावंड डेम से लेकर घाटपदमुर नया पुल तक नदी का जलस्तर लबालब भरा हुआ रहता है इस जलकुंड को संवारने की आवश्यकता है एवं इस जलकुंड को पर्यटकों की दृष्टि से एक तीर्थस्थल के रूप में विकसित की जाए इससे छत्तीसगढ़ के पर्यटन में एक नया नाम जुड़ जाएगा एवं पर्यटन की दृष्टि से ग्रामपंचायत के साथ साथ प्रशासन को भी एक आय का श्रोत मिल सकता है नही तो यह जलकुण्ड अपनी अस्तित्व खोने की कगार पर है यह जलकुण्ड अपनी अस्तित्व खोये उससे पूर्व कायाकल्प कर पर्यटन के क्षेत्र में विकसित की जाए।