हाईकोर्ट का फैसला युवाओ के हित मे, ओछी राजनीति से ऊपर आये भूपेश सरकार – संजीव सिंह

0
414

भारतीय जनता युवा मोर्चा के संजीव सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ की कॉंग्रेस सरकार ने अपनी कोरोना महामारी की विफलता को छुपाने के लिए छग राज्य में टीकाकरण को आरक्षण के दायरे में लाके अपनी ओछी राजनीति का साबुत एक बार फिर जनता के सामने पेश कर दिया है और अब हाइकोर्ट द्वारा इस योजना पर फैसला सुनने पर अपने अड़ियल रवैया को दर्शाते हुए इस पर रोक लगा दी जिससे राज्य के युवा वर्ग में काफी अक्रोश है। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर होने के बाद मंगलवार से 18+ वालों के टीकाकरण पर रोक लगा दिया था, लेकिन इसको लेकर आज हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि वक्सीनेशन पर राज्य सरकार रोक नहीं लगा सकता बल्कि सभी वर्ग के 33 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया जाए।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

संजीव सिंह ने कहा कि कोर्ट का ये आदेश सर्वमान्य एवं जनता के हित पे है, बीमारी कभी अमीरी गरीब देख के नही आती और जब भारत के प्रधानमंत्री ने सभी वर्गों के लिए टीकाकरण की योजना लायी है तो छत्तीसगढ़ की सरकार इस पर अपने राजनीतिकरण कर योजना को ठप करने में लगी हुई है। टीकाकरण शुरुआत होने के कुछ दिन के अंदर ही लोगो की अनुपस्थिति के कारण बहुत से वैक्सीनशन डोज खराब हो गय, बिना किसी योजना एवं तैयारी के आनन फानन में लिया ये फैसला युवाओ के हित के खिलाफ है और जिसके विरोध में आज 7 मई को राज्य भर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा काला दिवस के रूप में मनाया गया। संजीव सिंह ने मांग की है राज्य सरकार हाईकोर्ट और केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए अतिशीघ्र टीकाकरण प्रारंभ कर ताकि इस महामारी से जल्द जल्द जीता जा सके।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png