भीषण गर्मी में पानी की समस्या अक्सर देखने को मिलती है | लोगों को पानी के लिए कितना जूझना पड़ता है | दल्लीराजहरा वार्ड क्र 16 में पेयजल की समस्या को देखते हुए वार्ड पार्षद सोहद्रा ठाकुर द्वारा पार्षद निधि से पाइप लाइन निस्तारीकरण किया गया | वार्ड पार्षद द्वारा वार्ड में जा कर एवं लोगों से मिलकर सभी समस्याओं का त्वरित समाधान एवं निदान करने में हमेशा तत्पर रहती है |



