- बस्तर लोकसभा सीट को मिला वजनदार प्रत्याशी
जगदलपुर कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा सीट पर देर आए पर दुरुस्त आए कहावत को चरितार्थ कर दिया है। कांग्रेस ने देर से ही सही, लेकिन बस्तर को बड़ा ही दमदार और वजनदार प्रत्याशी दे दी है। पार्टी ने बस्तर लोकसभा सीट से कवासी लखमा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी चयन में काफी समय लगाया, लेकिन देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत कांग्रेस के लिए फिट बैठ रही है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार बनाए गए कवासी लखमा पूर्व मंत्री हैं। बस्तर संभाग के सभी जिलों के प्रभारी मंत्री भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे बस्तर संभाग के सुकमा जिला अंतर्गत कोंटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। ऐसे में कवासी लखमा कांग्रेस विरोधी लहर में भी भाजपा के लिए सिरदर्द साबित होने वाले हैं। भाजपा से प्रत्याशी बनाए गए महेश कश्यप चुनावी और भाजपा की राजनीति में नए नवेले हैं।दूसरी तरफ पूर्व मंत्री लखमा हैं, जो 6 बार के कोंटा विधानसभा क्षेत्र से अजेय योद्धा बने हुए हैं। कांग्रेस ने देर से ही सही लेकिन दमदार प्रत्याशी दे दिया है। अब अगर बस्तर में कांग्रेस की डगर आसान नहीं होगी, तो मुश्किल भी नहीं रहेगी। अब तक खुद को वॉक ओवर मिल जाने का दंभ भरती रही भाजपा को कड़े पापड़ बेलने पड़ सकते हैं। ऐसे में बस्तर लोकसभा सीट का चुनाव प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव के लिए भी नाक का सवाल बन गया है। क्योंकि किरण देव बस्तर संभाग के ही निवासी हैं।