दल्लीराजहरा -छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज रायपुर के बालोद जिला मंत्री अमित कुकरेजा तथा इकाई दल्ली राजहरा के अध्यक्ष शंकर लाल कुकरेजा एवं महामंत्री भूपेन्द्र डहरवाल राजा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज रायपुर के द्वारा देश के नंबर वन मुख्यमंत्री का खिताब मिलने पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री से मिल कर दल्ली राजहरा नगर विकास के संबंध में 5 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौपा। चेम्बर आफ कॉमर्स नगर अध्यक्ष शंकर लाल कुकरेजा ने बताया मुख्यमंत्री ने मांग पर विचार कर पूरा किये जाने का आश्वासन दिये है।साथ मे कुछ मांग पर कलेक्टर बालोद को पूर्व में ही पत्र जारी करने की बात कही है। मांग पत्र में औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण दल्ली राजहरा नगर के आसपास क्षेत्र में हो ताकि यहाँ के स्थानीय निवासियों को
काम मिल सकेगा जिससे पलायन रुकेगा और दल्ली राजहरा के साथ साथ आसपास के क्षेत्र का भी विकास होगा। मेडिकल तथा इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हो ताकि उच्च शिक्षा के लिये लोगों को बाहर न जाना पड़े । केन्द्रीय विद्यालय जो कि दल्ली राजहरा शहर के लिये प्रस्तावित था उसे यहाँ अविलंब चालू कराया जाये जिससे यहाँ की जनता की आधारभूत शिक्षा की आवश्यकता की पूर्ति हो सके। यहाँ की जमीन खरीदी बिक्री के लिये रजिस्ट्री की प्रक्रिया को सरल किया जाये ताकि यहाँ के आसपास के लोग जमीन खरीद कर निर्माण कर विकास में सहयोग कर सकें नगर के वार्ड क्रमांक 17 में ओपीडी की जो सुविधा दी गई है , उसमें मरीजों की भर्ती एवं पैथोलॉजी लैब की सुविधा का अभाव है। साथ इस हास्पिटल में शिशु चिकित्सकों की आवश्यकता है यदि इन सुविधाओं दिया जाता है तो शहर एवं आसपास के ग्रामीण सेवों के लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल सके। शहर में आये दिन हो रही दुर्घटनओं से निजात पाने हेतु बायपास सड़क की मांग को गम्भीरता से लेने की बात कही गई ।