कार्तिक पूर्णिमा व गोवर्धन पूजा पर्व माकड़ी में शामिल हुए बस्तर सांसद दीपक बैज…

0
103

समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी- दीपक बैज…

कोंडागांव

आज बस्तर साँसद दीपक बैज यादव समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम कार्तिक पूर्णिमा गिरी गोवर्धन पूजा पर्व कोंडागाँव विकासखण्ड-माकड़ी के ग्राम अनतपुर,इंगरा,माकड़ी, सोड़सिवनी में शामिल हुए…कार्यक्रम के दौरान सांसद दीपक बैज अपने उद्बोधन में कहा यादव समाज जागरूक समाज है,सरकार की मनसा हर समाज को सरकार की योजनाओं से जोड़कर समाज को मजबूत करना है, बैज ने कहा समाज के विकास के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है यादव समाज आज शिक्षा के क्षेत्र मे भी विकास कर रहा है,यादव समाज का राउत नाचा आज पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है,यादव समाज के लोग भगवान कृष्ण के वंशज है,यादव समाज एक जागरूक समाज हैं,इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शामिल यादव समाज के लोग साँसद बैज को अपने बीच पाकर गदगद हो गय..प्रत्येक वर्ष यादव समाज से गोवर्धन पूजा में शामिल होने बस्तर सांसद को निवेदन किया जाता है जिसमे साँसद बैज इस यादव समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं..

साँसद बैज ने की यादव समाज के नए भवन के लिए की घोषणा…

बस्तर साँसद दीपक बैज आज यादव समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम कार्तिक पूर्णिमा व गोवर्धन पूजा पर्व में सम्मिलित होकर यादव समाज के लिए नए भवन हेतु कोंडागाँव के विकासखण्ड माकड़ी में ग्राम इंगरा व ग्राम अनतपुर में 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है…

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurcineplex.jpg

इस दौरान यादव समाज इंगरा में जिला पंचायत सदस्य हेमलाल बघेल, रमिला वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माकडी शंकर मंडावी,सांसद प्रतिनिधि चन्दर बघेल, विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र राठौर,संग्राम मारकाम, सरपंच शाहाबती मरकाम,विश्वनाथ मरकाम,सुकालू राम,मदन राठौड़,रमेश मरकाम,सुकलाल यादव,सोमनाथ कोर्राम ग्राम आनतपुर में सरपंच रदमा बघेल,श्याम सुंदर,सनत यादव,बंसी यादव,विक्रम मंडावी,प्रेमनाथ यादव, गुड्डू रामपाल,दुर्जन यादव,अर्जुन यादव,नंद लाल यादव,झगडू राम, अंतू राम मरकाम एवँ यादव समाज के सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।