बालोद – छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के बालोद जिला प्रवास के एक दिन पूर्व असामाजिक तत्वों द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला जमरुवा में भारत माता की मूर्ति से तोड़फोड़ होने से प्रशासन की सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी, कल दिनांक 22/5/2022 को छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल बालोद जिले में विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर दौरे में रहेगे वे बालोद में साहू समाज के उद्घाटन कार्यक्रम व घोटिया में निषाद समाज के कार्यक्रम में शामिल रहेगें वहीँ दूसरी ओर बालोद जिला से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम जमरुवा के प्राथमिक शाला व मिडिल स्कूल के सभा मंच पर स्थापित भारत माता के मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर सिर को अलग कर दिया हैं
व मिडिल स्कुल के कार्यालय में रखे पाठ्य पुस्तक को निकालकर बाहर फेक दिया हैं व लोहे के सब्बल से कार्यालय का ताला को तोड़ने का का भी प्रयास किया हैं | सूचना के मिलने बाद स्कुल स्टाप व ग्रामीण मौके पर पहुचे व इसकी सूचना तत्काल बालोद पुलिस दी गई हैं सप्ताह भर पहले स्कुल के दीवारों पर रंग रोहन व सफाई का कार्य कराया गया था व दीवारों पर तार से घेरा भी कराया गया था लेकिन इस घटना से ग्रामीणों एवम स्कुल स्टाप में आक्रोश देखा गया
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें