घटिया खाद देकर किसानों को लूट रही भूपेश सरकार- तोमन साहू

0
268

माँग को लेकर 23 मई को सहकारी समितियों में देंगे धरना

बालोद – कांग्रेस राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को वर्मी कंपोस्ट के रूप मे अमानक खाद में लेने की बाध्यता को समाप्त करने व किसान हित से जुडी़ अन्य माँगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला किसान मोर्चा द्वारा 23 मई को जिले के सभी सोसाइटी में धरना प्रदर्शन करेगी इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय किसान मोर्चा के मंत्री बजरंगी यादव जी का आगमन गुरुर सोसाइटी पर होगा |

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

इस संबंध में जिला अध्यक्ष तोमन साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राज्य सरकार द्वारा विगत साढे़ तीन वर्षों से किसान विरोधी नीतियां चलाई जा रही है और प्रदेश के किसान विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान है।हालात यह है कि सैकडो़ किसान आत्महत्या कर चुके हैं।वर्तमान में किसानी का समय नजदीक आ रहा है।एक ओर जहाँ केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों को यूरिया खाद 625 रुपये प्रति क्विंटल उपलब्ध करा रही है,वहीं प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों को अमानक व घटिया खाद रेत, मिट्टी मिला गोबर लेने के लिए प्रति एकड़ तीन बोरी (90 किलो) 1000 रुपये क्विंटल में लेने के लिये बाध्य कर गरीब कृषकों को लूटने का काम कर रही है। जिससे प्रदेश के किसानों की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है एवं किसान आगामी सीजन में खेती कर पाने मे असमर्थ नज़र आ रहे है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

अतः किसानों को एच्छिक रुप से वर्मीकंपोस्ट खरीदने की छूट हो और प्रदेश सरकार द्वारा सभी किसानों पर गोबर खरीदी की बाध्यता खत्म हो। भाजपा किसान मोर्चा ने इस माँगों को लेकर जिले के सभी सहकारी समितियों में 23 मई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा। इस धरना प्रदर्शन में विशेष रुप से किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री श्री बजरंगी यादव जी शामिल होंगे

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png

इस धरना प्रदर्शन की तैयारी हेतु ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गणेश साहू शहर मंडल अध्यक्ष शशिकांत साहू गुंडरदेही मंडल अध्यक्ष टीका राम निषाद लोहारा मंडल अध्यक्ष सुरेश देशमुख डौंडी मंडल अध्यक्ष मितेंद्र वैष्णव गुरुर मंडल अध्यक्ष पन्नालाल साहू अर्जुंदा मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंन्हा खेरथा मंडल अध्यक्ष चेतन्या निषाद दल्ली मंडल अध्यक्ष उमेश विश्वकर्मा के साथ जिला किसान मोर्चा के पदाधिकारी गण व्यापक रूप से लगे हुए हैं.

This image has an empty alt attribute; its file name is bhool-bhulaiya-1024x1024.jpg