मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा से बस्तर के आईटी सेल पदाधिकारियों ने किया मुलाकात, कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर दिया प्रशिक्षण

0
123

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद कुमार वर्मा बस्तर जिले के प्रवास पर आए हुए थे। जिन्होंने शनिवार को आईटी सेल के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। विगत दिनों रायपुर में आयोजित बैठक में आईटी सेल के पदाधिकारियों को जो टॉक्स दिया गया था उसके संदर्भ में एक-एक जिला अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा किया। वर्मा ने कहा कि आगामी दिनों में जिला व संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा जिससे आईटी सेल का कार्य पैनापन हो। राजनीतिक सलाहकार वर्मा ने कहा कि आईटी सेल के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ विपक्षी दलों के झूठे प्रपोगंड़ा पर नजर रखने की आवश्यकता है और इसका प्रतिउत्तर भी देना चाहिए जिससे जनता को सच्चाई पता चल सके। आईटी सेल के प्रदेश महासचिव व लोकसभा बस्तर प्रभारी योगेश पानीग्राही व लोकसभा अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने भी पदाधिकारीयों को संबोधित किया। इस बैठक में बस्तर जिला अध्यक्ष शहर आदर्श नायक ग्रामीण अध्यक्ष धवल जैन जगदलपुर कार्यकारी अध्यक्ष आयुष मोहंती,बस्तर विधानसभा अध्यक्ष गिरिजा शंकर पाढ़ी, राजेश कश्यप, एडवीननाथ, फैजान अली, अल्फाज़ खां,विमल बिसाई,तनु बघेल,दिनेश पटेल,भीमा बघेल, सुश्री गीतांजलि राव सहित अन्य उपस्थित थे।