सशस्त्र फोर्स के जवान के झांसे में अपनी इज्जत लूटाकर दर दर भटकती लड़की ने अंतरराष्ट्रीय दिवस के दिन महिला हेल्प लाइन और पत्रकारों को रो रोकर अपनी आपबीती बताई

0
550

केशकाल। अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर गांव के एक गरीब की बेटी सशस्त्र फोर्स में कार्यरत जवान के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषंण करके बीच मंझधार में छोड़ देने और अपनी शादी करने की तैयारी करने की व्यथा लेकर केशकाल पंहुची। लड़की का कहना है कि- मैं 6 जनवरी 2022 को पुलिस थाना बिश्रामपुरी में लिखीत शिकायत की हूं पर घटना स्थल फरसगांव थाना क्षेत्र का होने के कारण मुझे 8 जनवरी को फरसगांव बुलवाया गया था। लड़की का कहना है कि अभी तक पुलिस ने क्या कार्रवाई किया यह मुझे मालूम नहीं हो पाया है। पर हकिकत में मुझे अभी तक न्याय एवं राहत नहीं मिल पाया है वंही मेरा भविष्य चौपट करने वाला अपनी शादी करके अपना जीवन संवारने में लगा हुआ है । मुझे यह समझ नहीं आ रहा है मेरा क्या- होगा….? यह रोना रोते लड़की ने जो दुखड़ा सूनाया वो मन को द्रवित कर देने वाला रहा । जीवन से खिलवाड़ करते भविष्य को चौपट कर विश्वासघात कर मंझधार में छोड देने वाले सशस्त्र फोर्स के जवान के चलते दुखी चिंतित लड़की का कहना है की मैं अपनी आपबीती पुलिस को बताकर उसी समय रिपोर्ट करा दी होती परंतु गांव एवं समाज के सियानों ने बैठक करके मुझे रिपोर्ट कराने से रोक दिया। बैठक में हुए लिखा पढ़ी का छायाप्रति लेकर फिर रही लड़की उस कागज को दिखाते बताती है की मेरे सांथ जो अपराध हुआ है और हुए अपराध पर पानी फेरते लड़के को बचाने के लिए लोगों ने जो खेल खेला उसका यह प्रमांण है। अंर्तराष्ट्रीय दिवस के दिन ही लड़की ने महिला हेल्प लाइन 181 पर काल करके भी अपनी आपबीती बताते इंसाफ की याचना की है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg