नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी का जीवन युवा पीढ़ी के लिए आदर्श – रेखचंद जैन

0
101

शिल्पी सांस्कृतिक संस्था के द्वारा आयोजित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 125 वीं जयंती समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

पद्म श्री धर्मपाल सैनी जी का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर 125 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने शिल्पी सांस्कृतिक संस्था के द्वारा शहर के शहीद पार्क के सामने स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की मूर्ति के सामने आयोजित 125 वीं जयंती समारोह में शामिल हो नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की | इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी का जीवन परिचय आज के युवाओं के लिए आदर्श है जिस तरह आज की युवा पीढ़ी आधुनिकता के अंधी दौड़ में भाग रही है उन्हें नेताजी के जीवन से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने आई सी एस जैसी प्रतिष्ठित नौकरी को ठुकरा कर देश सेवा का रास्ता चुना था और मातृभूमि के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया उन्होंने ना केवल देश के राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने का काम किया वरण राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को भी मजबूत किया और विदेशी सहयोग से आजाद हिंद फौज की भी स्थापना की आज उनके 125 वीं जयंती पर उन्हें सादर नमन करते हैं एवं उनके दिखाए मार्ग पर चलने की कोशिश करने का प्रण करते हैं |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ पद्मश्री धर्मपाल सैनी जी, कुलपति शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय प्रो एस के सिंह,संस्था के अध्यक्ष सुबीर नंदी, डॉ प्रदीप पांडेय, रामचंद्र साहा,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह उपस्थित रहे |