अर्जुंदा – अर्जुंदा आवास पारा के पास स्थित नहर के बाजू में कला मंच पर खेल रहा डेढ़ वर्षीय बालक रिहान्स यादव पिता लेखराम यादव की नहर में डूबने से मृत्यु हुई बताया जा रहा है की अर्जुंदा वार्ड क्रमांक 01 में तकरीबन 10:00 बजे बच्चा मंच के सामने खेल रहा था तभी अचानक वह वहां से गायब हो गया और उनके परिवार वाले इधर-उधर खोजने लगे नहीं मिलने पर 11:00 बजे के आसपास थाना अर्जुंदा को सूचित किया गया ।

उसके बाद थाना अर्जुंदा के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए इस पर खोज बिन चालू किया गया नहर में पानी के तेज बहाव को देख आशंका करते हुए नहर में भी उनको ढूंढना चालू किया गया तकरीबन 2 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मटिया ढूंढने पर नहीं मिला किंतु पुलिस जवान और ग्रामीण हार उसके बाद और आगे गए और उनकी कोशिश सफल रहीअर्जुंदा से 5 किलोमीटर दूर ओड़ सकरी में तकरीबन 4 :15 बजे बच्चे मृत अवस्था में पाया गया पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home

