सुलभ में भी ‘वो’ सुलभ नहीं, स्वच्छता अभियान में रोड़ा बन रहा सुलभ

0
302

अमरेश झा, कोंडागांव

कोंडागांव :- सरकार द्वारा लोगों की सुलभता के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया गया है, परंतु कोंडागांव जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत मसोरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणपुर तिराहे पे निर्मित सुलभ शौचालय को अब तक आम जनों के लिए खोला नहीं जा सका है जिससे वंहा से गुजरने वाले यात्रियों एवं वंहा के दुकानदारों को प्रसाधन की उचित सुविधा नहीं मिल पा रही है। खासकर रोजाना गुजरे रहे कामकाजी महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बड़ी बात यह है कि इस क्षेत्र में रायपुर, जगदलपुर एवं नारायणपुर मार्ग से आने – जाने वाले यात्रियों को अपने अपने गंतव्य की ओर बस पकड़नी होती है जिससे इस एरिया में रोजाना लोगों की भीड़ लगी रहती है। नारायणपुर तिराहा होने के कारण यहां सार्वजनिक शौचालय का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। मगर इसे बंद किया हुआ है। कोई व्यक्ति यहां आता है तो उसे शौचालय के लिए बाहर जाना पड़ता है। एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि इसे बने तो लगभग वर्ष बीतने वाला है परंतु आज पर्यन्त तक इसे खोला नही गया है। वंही कुछ बस कंपनियों के परिचालकों ने कहा की यात्रा कर रही महिलाओं को इसके बंद रहने से बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है जब यात्रियों एवं दुकानदारों को खुले में ही अपना काम करना पड़ता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की भी धज्जियां उड़ रही है। अब तक इस मामले में पंचायत के जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।