रायपुर , 23 सितम्बर। बुधवार को रतनपुर में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग रायपुर में आवेदक एम.एल. मरावी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आदिवासी महापंचायत सेल्स टेक्स कालोनी , खम्हारडीह , जिला – रायपुर के द्वारा दिये गये आवेदन पत्र पर संज्ञान लेते हुए प्रकरण कमांक- 326 / 2020 पंजीबद्ध किया गया । आयोग के द्वारा रनतपुर में आवेदक तथा अनावेदक पक्ष युवराज सिंह प्रधान पिता भरत प्रधान अध्यक्ष , पठारी समाज निवासी ग्राम – कर्रा , तहसील- रतनपुर तथा गोविन्द राम प्रधान पिता गणेष राम प्रधान कोषाध्यक्ष , पठारी समाज निवासी ग्राम – कर्रा , तहसील रतनपुर तथा रविन्द्र कुमार जगत पिता स्व . कुजराम जगत सचिव पठारी समाज निवासी सिरगिट्टी तारबाहर जिला – बिलासपुर तथा अन्य पठारी समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बैठक रखा गया था जिसमें पठारी समाज के सभी लोग उपस्थित थे । मान .भानुप्रताप सिंह अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते सदस्य एवं के . एस . ध्रुव सचिव , छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के समक्ष उक्त प्रकरण से संबंधित आवेदक एवं अनावेदक पक्ष को सुना गया तथा पठारी समाज से उपस्थित कनिराम प्रधान सरंक्षक , धनीराम अध्यक्ष , रामदयाल प्रधान सचिव महासभा पठारी समाज तथा अन्य लोगों के मध्य दोनों पक्षों को मान अध्यक्ष एवं सदस्य महोदया के द्वारा सुना गया । मान .भानुताप सिंह अध्यक्ष , छ.ग. राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के द्वारा के द्वारा दोनों पक्षों को सुनने के बाद उन्हें समझाइश दी गई तथा पुरानी सभी बातों का पटाक्षेप करते हुए नये विचारों के साथ सभी को समाज के विकास को नई दिशा देने तथा बच्चों की उच्च शिक्षा की ओर ध्यान देते हुए समाज को शिक्षित बनाते हुए विकास की ओर ले जाने को कहा गया । मान श्रीमती अर्चना पोर्ते सदस्य , छ.ग. राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के द्वारा भी समाज में आपसी समझौते के अनुसार कार्य करने तथा आपसी मतभेद एवं लड़ाई – झगड़े मिटाते हुए सभी समाज जनों को एक साथ लेकर चलने की बात कही गई । मान अध्यक्ष , सदस्य एवं सचिव छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के समक्ष आवेदक एवं अनावेदक दोनों पक्षों की दी गई समझाईश के बाद दोनों पक्षों के आपसी सहमति एवं दोनों पक्षों के द्वारा भविष्य में पुनः इस प्रकार की घटना की पुनर्रावृत्ति न करने का वचन लेने के उपरान्त उक्त प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया ।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग रायपुर द्वारा प्रकरणों का किया निराकरण