हरसिमरन सिंह तुली (कबीर तुली) के मृत्यु की जांच की कीगई माग- अब्दुल इब्राहिम सैय्यद

0
1090

दल्लीराजहरा :– 4 सितंबर 2022 को हरसिमरन सिंह तुली कबीर तुली की मृत्यु बोर्डिं डेम थाना महामाया के पास हुवी थी जो आज 15 दिन बीत जाने के बावजूद कोई संतोषजनक जांच सामने नही आया कबीर तुली मेरे वार्ड तिलक नगर क्रमांक 12 का रहने वाला था मेरे जानते हुए में बहुत मृदुल व मिलनसार व्यक्ति था आकस्मिक व संदेहास्पद परिस्थितियों में जो मृत्यु हुई अगर उनके द्वारा आत्मदाह किए जाने पर किसी व्यक्ति के द्वारा मानसिक दबाव बनाने की स्थिति में उस व्यक्ति के ऊपर कारवाई की जाए व अगर वह हत्या है तो हत्यारे को जल्द से जल्द कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए यह घटनाक्रम पर पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी श्रीमती अनिला भेड़िया जी ताम्रध्वज साहू जी महानिदेशक छत्तीसगढ़ पुलिस अवर सचिव गृह पुलिस कलेक्टर बालोद पुलिस अधीक्षक बालोद अनुविभागीय अधिकारी को पत्र के माध्यम से व पुलिस प्रशासन से मेरा निवेदन है कि जल्द से जल्द इस पर जांच कर आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए |

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home