शहीदों की याद में जलाए दीप

0
71
  • राजीव युवा मितान क्लब ने शहीद कांग्रेस नेताओं को किया नमन
  • झीरम घाटी में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन


जगदलपुर. झीरम घाटी का शहादत स्थल इस बार की दीपावली में दीयों की रौशनी में जगमगा उठा. बस्तर के जागरूक युवाओं ने शहीद कांग्रेस नेताओं की याद में दीप जलाए और उन्हें नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.


छत्तीसगढ़ में समरसता की बहाली और कांग्रेस की मजबूती के लिए यात्रा पर निकले कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बस्तर की झीरम घाटी में जिस जगह पर अपने प्राणों की आहुतियां दी थी, वह जगह दीपावली समेत अन्य पावन अवसरों पर हर साल अंधेरे के आगोश में डूबी रहती थी. यह बात कांग्रेस के प्रति आस्था रखने वाले युवाओं को नागवार गुजरा करती थी. इसीलिए इन युवाओं ने इस बार की दीपावली में झीरम घाटी के शहीद स्थल पर जाकर शहीद कांग्रेस नेताओं के सम्मान में दीये जलाने और उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला किया. दीपोत्सव की शुभ बेला में रविवार की देर शाम राजीव युवा मितान क्लब से जुड़े युवाओं तथा कुछ कांग्रेस नेताओं ने झीरम घाटी के शहादत स्थल पर पहुंचकर “एक दीप शहीदों के नाम“ कार्यक्रम आयोजित किया और दीप जलाकर शहीद नेताओं, कार्यकर्ताओं व सुरक्षा कर्मियों को स्मरण करते हुए उन्हें भावभरी श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी ने शहीदों के परिजनों को शक्ति प्रदान करने तथा छत्तीसगढ़ में शांति स्थापना की प्रार्थना ईश्वर से की. शहादत स्थल पर दीपोत्सव कार्यक्रम रात्रि 7 बजे से किया गया. आयोजन में राजीव मितान क्लब के ज़िला समन्वयक सुशील मौर्य, चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र समन्वयक रिका कर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लक्ष्मण कश्यप, सांसद प्रतिनिधि दरभा महादेव नाग, विधायक प्रतिनिधि बलिरम कश्यप, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य राजू कर्मा, संजय मरकाम, राजू सोढ़ी, संजय कश्यप, मोटीराम कुंजाम, जयदेव नाग, सम्मपत नाग, आयतु नाग, सोमरु नाग, मनीराम मरकम, वामन कर्मा, सामू कर्मा, सुरेश कर्मा, कमलू मंडावी, मड्डा मंडावी, जलदेव नाग, बलदेव नाग, बालसिंग नाग, बेलसिंह कश्यप, दिनेश नाग, रायधर नाग, राजेश नाग, सुखराम नाग, रामचंद्र नाग, लक्ष्मण नाग, मोनू नाग, मंगलसाय नाग, बीटों नाग, तुलाराम सोढ़ी आदि युवा मितान सदस्य उपस्थित थे.