कोरोना जांच व जन जागरूकता, शिविर का आयोजन

0
811

बालोद- विकास खंड गुरूर…कोरोना वैश्विक महामारी से नियंत्रण व संक्रमण के बचाव हेतु
विकास खंड गुरूर के विभिन्न ग्रामों में योजना बनाकर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है उक्त शिविर में लैब जांच टीम द्वारा जांच किया जाता है |
शिविर का मुख्य उद्देश्य समय पूर्व अधिक से अधिक लोगों का जांच कर धनात्मक पाए गए व्यक्तियों का उचित प्रबंधन व उपचार करना जिनसे सामुदायिक संक्रमण की रोक थाम हो सके उक्त शिविर आयोजन के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाते हुए जांच हेतु लोगो को प्रेरित किया जाता है आज ग्राम पंचायत भरदा एवम् नारा गांव में आयोजित शिविर में उपस्थित रहकर कार्य कर रहे सभी मजदूरों को कोरोना के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जांच हेतु प्रेरित कर अपील किया गया की समुदाय के लोगो में फैली हुई भ्रांतियों को दूर कर अधिक से अधिक लोगों की जांच करायी जावे व संक्रमण व बचाव हेतु 2 गज सामाजिक दूरी, मास्क है जरूरी, जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं वाक्य को कहते हुए हाथ धुलाई व खान पान संबंधी विषयो पर आवश्यक स्वास्थ्य शिक्षा दिया गया उक्त शिविर में जनप्रतिनिधि, महिला पुरुष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सेक्टर सुपरवाइजर, मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एवम् स्वास्थ्य विभाग के लेब जांच टीम के आपसी समन्वय से आयोजित किया जा रहा है।