बालोद–विकास खंड गुरूर के ग्राम बासीन में COVID जांच शिविर का आयोजन किया गया जांच के दौरान गर्भवती माता जिनका covid जांच उपरांत रिपोर्ट धनात्मक पाया गया, उक्त गर्भवती माता की प्रसव तिथि 6.11.20 थी जिनका प्रसव हेतु जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोडरा में दो पहर 2 बजे भर्ती कराया गया जिनका आवश्यक प्रबंधन व निरीक्षण खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे द्वारा स्वयं संस्था में उपस्थित रहकर किया गया, प्रसव कार्य में लगे समस्त चिकित्सकीय स्टॉफ द्वारा शासन द्वारा दिए गए COVID 19 के दिशनिर्देशों को कड़ाई से पालन करने हेतु प्रसव कार्य सफलता पूर्वक संपादित क़िया गया प्रसव समय शाम 5.50 मेल चाइल्ड जिनका वजन 3.250 ग्राम अभी वर्तमान समय में माता एवम् शिशु स्वस्थ्य है जिनकी सतत निगरानी संस्था के चिकित्सकीय स्टॉफ द्वारा की जा रही है प्रसव कार्य श्री किरण बंजारे आर एम ए, स्टॉफ नर्स,मथुरा, पायल जगदीश सोनवानी, मीना यादव आया द्वारा संपादित किया गया।