दल्लीराजहरा – आज दिनांक 03.12.2020 को राजहरा खदान समूह के मुख्य महाप्रबंधक तपन सूत्रधार जी से भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मदन मयती जी के साथ राजहरा खदान समूह मे काम करने वाले नियमित विद्धुत सुपरवाईजरो ने अपनी परेशानियो से अवगत कराया। महोदय जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही परेशानियो पर विचार किया जायेगा और साथ ही साथ इनका निराकरण भी किया जायेगा |



