Breaking छह नायब और एक तहसीलदारों के निलंबन के साथ FIR की करवाई, आखिर क्या था मामला

0
1181

गुरुग्राम – तहसीलदारों ने अवैध तरीके से की गई प्लाटिंग की रजिस्ट्री की थी | रजिस्ट्री घाटाले में फंसे सात तहसीलदारों के खिलाफ हरियाणा सरकार ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए संबंधित थानों में मामला दर्ज कराया है | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्देश पर तहसीलदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई  उनमें तहसीलदार बंशीलाल, नायाब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, नायाब तहसीलदार देशराज कंबोज, नायाब तहसीलदार जगदीश चंद, तहसीलदार ओमप्रकाश, नायाब तहसीलदार जयप्रकाश और नायाब तहसीलदार हरीकिशन शामिल हैं | आरटीआई के आधार पर  जानकारी मिलने के पश्चात् इस घोटाले का खुलासा हुआ उसके बाद मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए  जिसके बाद थानों में मामला दर्ज किया गया है.

गुरुग्राम जिले में अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाए जाने के लिए जिला नगर योजनाकार से एनओसी लिए बिना कई बार टुकड़ों में जमीन की रजिस्ट्री नहीं करने को लेकर राजस्व विभाग को लिखा गया था. इस बीच लॉकडाउन में मिली छूट का फायदा उठाते हुए इन अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखते हुए जमीन की रजिस्ट्री की.