दिनांक 03.09.2022 बैंक सुरक्षा मापदंडों को बेहतर बनाने, एटीएम कॉर्ड का सुरक्षित उपयोग, डेबिट,क्रेडिट कार्ड पिन, व अकाउंट से संबंधित गोपनीय जानकारी साझा न करने, खाताधारकों को अवेयर करने जैसी महत्तवपूर्ण विषयों पर चर्चाएं हुई।
आज दिनांक 03.09.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, व एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक साइबर सेल प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिला बालोद के समस्त बैंक प्रबंधकों के मध्य मीटिंग मिनट्स आयोजित की गई। उक्त मीटिंग में बैंक प्रबंधकाें से उनके बैंक के अंदरूनी एवं बाहरी परिसर में CCTV कैमरा लगाने एवं उसकी उचित रखरखाव, बैंक व एटीएम में अनिवार्य रूप से सुरक्षा गार्ड तैनात करने तथा आपातकालीन साइरन लगाने, नजदीकी पुलिस कंट्रोल रूम एवं थाना का मोबाईल नंबर सभी बैंक एटीएम में लिखे होने,
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
बैंकिग परिसर में संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने व ऐसी सूचना त्वरित नजदीकी पुलिस थाने को देने, जैसे बैकिंग एटीएम सुरक्षा मापदंडो का जायजा लेकर उनके उचित सुरक्षा हेतु समस्त प्रबंधकों को सुझाव दिए गए, तथा ऑनलाइन/फाइनेंशियल फ्रॉड से बचाव हेतु अवेयरनेस खाता से संबंधित गोपनीय जानकारी एटीएम पिन, कार्ड नंबर, सीवीवी कोड, किसी अनजान व्यक्ति को साझा न करने, थर्ड पार्टी मोबाईल बैंकिंग UPI फोनपे, गुगलपे, जैसे एप्स का सुरक्षित उपयोग करने बैंक खाताधारकों की फाइनेशियल सुरक्षा व सुझाव को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाएं हुई। मीटिंग में जिले के समस्त बैंक प्रबंधक व साइबर सेल टीम बालोद उपस्थित हुए।