पथराटोल के युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत

0
2299

दल्लीराजहरा :- कल प्रारंभ हुई नई ट्रेन से रायपुर से आते हुए बालोद दल्ली राजहरा रेल लाइन अरमुरकसा के पास इस ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गया है। मृतक रूपेश कुमार पिस्दा उम्र 24 वर्ष जो पथराटोला का रहने वाला था राजमिस्त्री का काम करता था कल शाम बाजार से सब्जी लेकर आया खाना खाकर घर से निकला था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दारू पिया हुआ था घर में लड़ाई झगड़ा होकर निकला था पुलिस द्वारा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। संभावना व्यक्त की जा रही की युवक ने आत्महत्या किया है।