विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव एवं प्रयागराज दक्षिण विधानसभा चुनाव के पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने मोहशीनगंज एवं करैलाबाद बूथ कमेटियों की बैठक लेकर दिए बूथ कमेटियों को सशक्त बनाने के सुझाव
बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी से उत्साहित दिखे सभी नेता
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) एवं प्रयागराज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के केंद्रीय पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने कहा की आज जो इस सभा में बड़ी संख्या में माताएं बहनें आई हैं यह इस बात का संकेत है की महिलाओं ने ठान लिया है की इस अहंकारी और महिला विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है उन्होंने कहा की याद कीजिए कैसे जब सीएए एन आर सी का विरोध किया जा रहा था तो महिलाओं के उपर कैसे अत्याचार किए गए भरी सर्दी में उनके कंबल भी यह सरकार पुलिसिया दमन से उठा ले गई थी अब इन चुनावों में महिलाओं ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (विधि विभाग) के जिलाध्यक्ष अवधेश झा प्रयागराज शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमान, वरिष्ठ नेता विजय मिश्रा, जावेद ऊर्फी,श्याम शुक्ला,अरशद अली, अब्दुल शकूर, अनिल कुशवाहा, राकेश पाठक, हामिद वारसी,अनुप त्रिपाठी,नफीस अनबर, अंजुम नाज,नूर मोहम्मद समेत बड़ी संख्या में महिलाएं नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
