जगदलपुर। बेतहाशा महंगाई के कारण जनता को हो रही परेशानी के मद्देनजर इंडियन नेशनल कांग्रेस द्वारा 14 से 29 नवंबर तक केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध जन जागरण अभियान की शुरुआत किया है और इस अभियान में जनता स्वस्फूर्त में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और खासकर महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर फोकस होने के कारण उनका झुकाव ज्यादा हो रहा है। जनजागरण अभियान से कांग्रेस पार्टी में नये ऊर्जा का संचार हो रहा है।इसी के साथ ही राज्य की भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन चारों ब्लाकों में जगदलपुर उत्तर, जगदलपुर दक्षिण, नगरनार व नानगुर ब्लाक में घर-घर इस अभियान के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है। कांग्रेसियों के इस अभियान में स्वस्फूर्त जनता की सहभागिता हो रही है। जनता अब यह कहने से भी बाज नहीं आ रहें हैं कि बहुत हुई महंगाई की मार अब तो बस करो मोदी सरकार। यह शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत चारों ब्लाकों में अनवरत जारी रहेगा। इस अभियान के साथ ही राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी की गांव-गरीब, किसान -मजदूर हितैषी कार्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण कर रहें हैं जिन्हें कांग्रेस पार्टी का रसीद भी दिया जा रहा है।