संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयास से लकवा ग्रस्त दिव्यांग युवक को मिली पचास हजार की आर्थिक सहायता

0
59

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन के प्रयासों से लकवा ग्रस्त दिव्यांग युवक को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई |

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के स्वेच्छानुदान मद से शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड निवासी युवक राजेंद्र चौधरी पिता राम पुकार चौधरी उम्र 31साल जो की लकवा ग्रस्त हो दिव्यांग हैं उन्हें पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की संवेदनशीलता के कारण आज प्रदेश में गंभीर बिमारी से पीड़ित लोगों को लगातार आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है खूबचंद बघेल स्वास्थ योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का इलाज नि: शुल्क किया जा रहा है मुख्यमंत्री विशेष आर्थिक सहायता योजना के तहत गंभीर बिमारी में 20 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है मुख्यमंत्री जी की संवेदनशीलता के कारण ही आज गंभीर बिमारी से पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है |

इस अवसर पर आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाले हितग्राही लकवाग्रस्त हो दिव्यांग हो चुके युवक राजेन्द्र चौधरी पिता राम पुकार चौधरी उम्र 31 वर्ष ने कहा की प्रदेश की संवेदनशील कांग्रेस सरकार के कारण ही आज वे आर्थिक सहायता प्राप्त कर पा रहे हैं इस हेतु वे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी तथा विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन जी का आभार व्यक्त करते हैं जिनके संवेदनशीलता के कारण वे अब वे अपना इलाज उच्च संस्थानों में कर सकते हैं |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद पंचायत सदस्य नीलू राम बघेल पार्षद सूर्या पाणी, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा विनोद सेठिया ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी लोकेश सेठिया उपस्थित रहे |