प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मान किया महामहिम राज्यपाल अनुसूइया उइके छत्तीसगढ़

0
115

डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर

जिले से एक मात्र शिक्षक महेन्द्र पुजारी प्रधान अध्यापक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुर था नारायणपुर से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान राज भवन में महा महिम राजपाल अनुसूइया उइके जी, प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी और शिक्षा मंत्री Dr प्रेमसाय टेकाम दिया गया! जिनकी नियुक्ति 07-01-89 को शासकीय सेवा में जॉइनिंग हुई उन्हें 2004 में समन्वयक दायित्व सौंपा गया जिसमें अपने संकुल केंद्र बेनूर के लिए जो भी जिम्मेदारी निर्देश दिए जाते थे उस कार्य को उन्होंने सफलतापूर्वक किया… शाला त्यागी बच्चों के लिए स्कूल में प्रवेश एवं जो बच्चे स्कूल में नहीं जा पाए उनको शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए 2007 में शासन के निर्देशानुसार उन्होंने 9 महीने का वैकल्पिक शाला का संचालन किया उस समय जगदलपुर जिला सीईओ आर प्रसन्ना साहब ने वैकल्पिक शाला संचालन की व्यवस्था को देखने के लिए उन्होंने औचक निरीक्षण किया जो बच्चे कक्षा दूसरी तीसरी चौथी पांचवी में छोड़ चुके उन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाकर पढ़ाना एक जिम्मेदारी सौंपा गया था ! पुजारी ने अन्य शिक्षकों के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई गुणवत्ता पर ध्यान दिया , जिसे देखकर जिला सी ई ओ जगदलपुर ने प्रशंसा की और अवार्ड दिया गया.. और संकुल केंद्र बेनूर के लिए एक टीवी सेट प्रदान किए ।।।

2008 में एक नवीन संयुक्त आश्रम शाला बेनूर में खोला गया जिसका दायित्व अधीक्षक रूप में जिम्मेदारी दी गई जिसे भी लगन से उस दायित्व को करता रहा और 2000 12-13 में कलेक्टर भुवनेश यादव के द्वारा उस आश्रम का औचक निरीक्षण किया गया …जिसमें आश्रम की साफ-सफाई भोजन की उत्तम व्यवस्था आश्रम भवन में महत्वपूर्ण लेखन साग सब्जी उत्पादन छात्र-छात्राओं कीअध्ययन व्यवस्था की सुचारू रूप से कार्य करने पर मुझे 2013 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया …तत्पश्चात उन्हें 2013 में पोटा केबिन आवासीय विद्यालय देवगांव में संलग्न किया गया वहां पर भी उन्होंने अपने कार्य अनुभव के अनुसार 500 सीटर आवासीय विद्यालय का संचालन को लगन से और सुचारू रूप से किया… कलेक्टर टामन सिंह सोनवानी साहब के द्वारा औचक निरीक्षण पर उन्होंने भी वहां पर कार्य की प्रशंसा की और श्री पुजारी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 2016 में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया अब प्रधान अध्यापक उच्च प्राथमिक शाला तूरूठा में अध्यापन कार्य के साथ-साथ गांव के विकास गांव में जागरूकता साफ सफाई अभियान की ओर भी ध्यान दिया इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने योग्य समझ कर और 2021 में राज्य शिक्षक सम्मान प्ले नाम चयनित किया गया तथा उन्हें राज धा नी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मान दिया गया… इस उपलब्धि नारायणपुर के सभी अधिकारी कर्मचारियों के अलावा छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन कोडागाव जिला संयोजक लोकेश गायकवाड़ ने बधाई दी हैं…