वार्ड वासियों की मांग पर जंगली जानवरों से बचाव के लिए नगर पंचायत द्वारा ट्यूबलर पोल लगाया गया

0
137

नगर पंचायत चिखलाकसा के वार्ड क्र.8 बारसाटोला जाने वाली सड़क पर 1 किलोमीटर तक वार्डवासियो के मांग पर श्रीमती कुंती देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत एवं समस्त पार्षदों के प्रयास से जंगली जानवरो से प्रभावित क्षेत्र मे 50 नग ट्यूबलर पोल लगाए गए है ! इससे रात के अंधेरे में आने जाने वाले को राहत मिली है! यह इलाक़ा सुनसान और जंगल से घिरा हुआ है! यहां से शताब्दी नगर होकर गुजरने वाली यह सड़क साल्हे, चिखली, घोटिया, पटेली, बोरगांव और डोंडी ब्लॉक के कई गांवो को जोड़ती है ! इस मार्ग पर हमेशा लोगों की आवाजाही बनी रहती है! रात के समय अंधेरा होने से लोगों को डर के साए में आना-जाना पड़ता था! आसपास जंगल होने से जंगली जानवरो का खतरा बना रहता है! वार्ड वासी लम्बे समय से ट्यूबलर पोल की मांग कर रहे थे! ऊक्त मांग पूर्ण करने हेतु शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुन्ती देवांगन, उपाध्यक्ष श्री राजू रावटे, ने स्विच ऑन कर लाइट का शुभारंभ किया! इस अवसर पर वार्ड क्र. पार्षद श्री लल्लू टेकाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अरविंद नाथ योगी, उप अभियंता श्री राकेश पाठक, नगर पंचायत चिखलाकसा के कर्मचारी वार्ड के नागरिक उपस्थित थे!