रायपुर – ऑनलाइन शौपिंग करने वाले हो जाएँ सावधान ! ज्यादा ऑफर या डिस्काउंट के झांसे में ना आये अन्यथा आपके साथ भी हो सकता है ठगी | क्युकि लोग अभी त्यौहार के सीजन में ज्यादा डिस्काउंट और लुभावने ऑफर के चक्कर में रहते है और तुलना करते है कि कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा ऑफर या रेट कम लगा रही है | ऐसा ही एक मामला रायपुर के
एक बैंक कर्मी के साथ हुआ उन्हें एक ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक कंपनी से कॉल आया कि उन्हें ऑनलाइन खरीदी करने पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट का मिलेगा और बैंक कर्मी ऑफर देखकर उनके झांसे में आ गए लेकिन उनकी शर्त यह थी कि उन्हें पहले उनके अकाउंट में पैसा जमा करना पड़ेगा वे मान गए और दो इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के बदले पहले 6 हजार फिर 11 हजार रुपये उनके दिए गए खाते में जमा करवा दिए | लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि उनके
अकाउंट से दो बार नहीं 6 बार बैंक कर्मी के अकाउंट से राशी निकाली गई वह भी उनकी पत्नी और उन बैंक कर्मी के अकाउंट से और वह भी 1 लाख 66 हजार रुपये जब उन बैंक कर्मी के पास मेसेज आया तो उनके होश ही उड़ गए तब उन्होंने इन्टरनेट से उस कंपनी के कॉल सेंटर में कॉल किया तो ठगों ने कहा कि गलती से अमाउंट ट्रान्सफर हो गया वे थोड़ी देर बाद वापस पैसे ट्रान्सफर कर देंगे | बैंक कर्मी को ठगी का आभास हो गया था उन्होंने तुरंत अपने बैंक में कॉल कर फण्ड ट्रान्सफर रुकवाने के लिए कहा और तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत की लेकिन काफी देर हो चुकी थी | प्राप्त जानकारी के अनुसार ठगी के शिकार हुए बैंक में मेनेजर है और वे श्याम नगर रायपुर के रहने वाले है |