फिर पकड़ी गई नशीली दवाएं ओड़िशा, बस्तर के युवक धराए

0
211

जगदलपुर नशीली सीरप की तस्करी के मामले में पुलिस ने बस्तर व ओड़िशा के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दो दिन के भीतर नशीले पदार्थों के धंधे में लगे लोगों के खिलाफ यह तीसरी कार्यवाही है। पकड़े गए युवकों में एक आरोपी 32 वर्षीय सिद्धार्थ शेखर पिता राजेंद्र स्वाई ओड़िसा के विनायक नगर नवरंगपुर का तथा दूसरा 28 वर्षीय पवन पिता संतोष त्रिपाठी विजय वार्ड जगदलपुर का निवासी है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।दोनों से 80 नग मालेनेट सीरप की शीशियां नग, 2 मोटर सायकलें एवं 2 मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं।

जप्त सामान की कीमत 11,840 रूपए आंकी गई है। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में नशीली दवाइयों की बिक्री एवं संग्रहण करने वाले तस्करों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को पुनः सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना केातवाली को सूचना प्राप्त हुई थी कि पथरागुड़ा क्षेत्र में किसी व्यक्ति द्वारा अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली सीरप की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू, धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु पथरागुड़ा की ओर रवाना किया गया। इस टीम ने पथरागुड़ा माता मंदिर के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में दोनो ने अपने नाम बताए एवं ड्रग तस्करी में लिप्तता की बात कबूल कर ली। दोनों के पास से मालेनेट सीरप 80 नग शीशी प्रत्येक में 100 एमएल सीरप की मात्रा कुल 8 लीटर, मिली। यह सिरप प्रतिबंधित एवं नशीली दवाई की श्रेणी में आता है। पूछताछ में आरोपी सीरप के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए किया। दोनोvके विरूद्ध धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक एमन साहू, व धनंजय सिन्हा, उप निरीक्षक मनोज तिर्की, अमित सिदार, सहायक उप निरीक्षक दिनेश उसेंडी, आरक्षक प्रकाश नायक, रवि सरदार, भूपेंद्र नेताम की विशेष भूमिका रही।