शपथ ग्रहण में शामिल हुए किरण देव और केदार कश्यप

0
24

जगदलपुर बस्तर संभाग की सुकमा नगर पालिका परिषद सुकमा के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव और वन मंत्री केदार कश्यप शामिल हुए। किरण देव एवं केदार कश्यप ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के कुशल नेतृत्व में सुकमा नगर के समग्र विकास और समृद्धि की दिशा में नए आयाम स्थापित होंगे। इन्हीं कामनाओं के साथ आपके आगामी कार्यकाल में सफलता के लिए पुनः शुभकामनाएं। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।