नगरनार स्टील प्लांट डी-मर्जर मामले को लेकर सर्वदलीय बैठक

0
470

जगदलपुर। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम एनएमडीसी द्वारा अरबों खरबों रुपए की लागत से नगरनार स्टील प्लांट निर्माण कार्य कर रही है और यह पूर्णता की ओर अग्रसर है। इस बीच केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने डी मर्जर करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इसी तारतम्य में नगरनार स्टील प्लांट का डी-मर्जर किया जाना है जिसके खिलाफ बस्तरवासी लामबंद हो रहें हैं।

विगत दिनों एनएमडीसी एम्प्लाईज युनियन द्वारा नगरनार संघर्ष मोर्चा का गठन किया है जोकि डी मर्जर के खिलाफ आंदोलन करेगा। इसी तारतम्य में 22-11-2020 को सर्वदलीय बैठक में लिए गए निर्णय को अमलीजामा पहनाते हुए सांसद बस्तर की अध्यक्षता में ( नगरनार स्टील प्लांट बचाओ) संघर्ष समिति का विस्तार किया गया जिसमें संरक्षक प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कवासी लखमा उद्योग एवं आबकारी मंत्री, मोहन मरकाम विधायक केशकाल और अरविंद नेताम को बनाया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 16-12-2020 को जगदलपुर में बैठक आयोजित कर अगला पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा !