जगदलपुर में अपराध बढ़े, टीआई को हटाने की मांग

0
268
  • जगदलपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह सचिव शंकर राव ने जगदलपुर शहर में बढ़ रही चोरी लूट और सट्टा जैसी आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए इन पर प्रभावी नियंत्रण और जगदलपुर कोतवाली के थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है।

कांग्रेस नेता शंकर राव ने यहां जारी बयान में कहा है कि कोतवाली थाने के मौजूदा थानेदार अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुए हैं। कोतवाली थाने में उनकी तैनाती के बाद से ही पूरे शहर में चोरी, उठाइगिरी, लूट, गांजा, सट्टा जैसे आपराधिक कृत्य बढ़ गए हैं। लोगों का चैन छिन गया है, नागरिक अब खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। कांग्रेस के प्रदेश सचिव शंकर राव ने कहा है कि बस्तर में सैकड़ों विदेशी और घरेलू पर्यटक आते हैं तथा ज्यादातर पर्यटक जगदलपुर के ही होटलों में रुकते हैं। अगर इन पर्यटकों के साथ कोई आपराधिक घटना होती है, तो यह बस्तर के माथे पर बड़ा कलंक साबित होगी। श्री राव ने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा से आग्रह किया है कि अवैध कार्यों पर रोक लगाने के लिए किसी तेज तर्रार और सजग निरीक्षक की नियुक्ति कोतवाली थाने में की जाए।उन्होंने कोतवाली टीआई श्री जांगड़े पर आरोप लगाते हुए कहा कि जबसे इनकी कोतवाली में पदस्थापना हुई है शहर का वातावरण दूषित हो चला है। हर वार्ड में अपराध बढ़ गए हैं। चोरी छीना झपटी जैसे अपराध आम हो चले हैं। शंकर राव ने पुलिस अधीक्षक से ऐसे कार्यों पर रोक लगाने और ऐसे अकर्मण्य नगर निरीक्षक को तत्काल हटाने की मांग की है।