अवैध कारोबार के जकड़ में पूरा राजहरा शहर, शराब सट्टा – जुआ का बोलबाला – संजीव सिंह

0
557

दल्लीराजहरा शहर में अवैध दारू एवं सट्टा – जुआ का बोलबाला है। पुलिस की कार्यवाही न होने से ऐसे लोगो के हौसले बुलंद हो गए है। भाजयुमो नगर अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया है कि नगर के लगभग सभी वार्डो में धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री एवं जुआ- सट्टा का कारोबार चल रहा है। नगर में कोचियों द्वारा घूम-घूम कर शराब की बिक्री की जा रही है, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन पर पुलिस या प्रशासन का कोई डर नही है। ज्ञात हो कि विगत कुछ महीनों से दल्ली राजहरा के प्रत्येक वार्डो में अवैध शराब बिक्री एवं जुआ- सट्टा का कारोबार चल रहा है ऐसे में पुलिस द्वारा 5-10 पौवे या छोटे जुआरियों को पकड़ कर कार्यवाही कर बड़े अवैध कारोबारियों के करतूत पर लीपा-पोती कर रही है। इसकी जानकारी पुलिस विभाग के साथ ही साथ आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी है इसके बावजूद कार्यवाही न करते हुए हाथ पे हाथ धरे बैठे हुए है। नगर के शासकीय मदिरा दुकान से भी इन कोचियों को भारी मात्रा में शराब का वितरण किया जा रहा है, सूत्रों की माने तो मदिरा दुकान में बैठे कर्मचारियों का भी इसमें बड़ा हाथ है ये कुछ ब्रांडेड कंपनी के शराब को अधिक दाम पर केवल कोचियों को ही उपलब्ध करवा रहे है, जिससे अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव सिंह द्वारा पूर्व में भी अवैध कारोबार एवं शहर में पड़ रहे इसके दुष्परिणाम की शिकायत पुलिस प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों तक कि थी परंतु कुछ दिन के कार्यवाही के बाद शहर में फिर से वही माहौल बन गया है, वार्डवासियों की माने तो कुछ स्थानों पे इन कारोबारियों के कारण आना जाना भी दुश्वार हो गया है। इस अवैध कारोबार को मिल रहे बढ़ावे के कारण युवाओ पर गलत असर पड़ रहा है और उनकी रुचि भी ऐसी अवैध कारोबार की ओर बढ़ रही है।