विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत कुरंदी के आश्रित ग्राम सुलियागुडा जूना पारा में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले शीतला माता गुड़ी का भूमि-पूजन किया।
ग्राम सुलियागुडा पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का जोशीला स्वागत।माता दंतेश्वरी एवं माता शीतला के जयकारे से गूंज उठा पूरा गांव
सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में नव निर्मित शिव मंदिर के प्राम प्रतिष्ठा में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए माता गुड़ी एवं देव गुड़ियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है उन्होंने कहा की मेरे विधानसभा क्षेत्र में अब तक 200 से अधिक गुड़ियों के जीर्णोद्धार लिए राशि स्वीकृत की जा चुकी है।
नव नियुक्त शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में गुड़ियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है जो सराहनीय है पूर्ववर्ती सरकार में जहां हमारे आस्था के केंद्र उपेक्षित थे आज हमारी सरकार उनकी सुध ले रही है।
इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती इंदिरा राव, सरपंच श्रीमती विमला कश्यप,उप सरपंच रमेश बघेल,पंच वेसज,पद्मनाथ,जयमणी, रामनारायण,धनी बघेल वरिष्ठ नेता सूर्य नारायण राव ,राम प्रसाद कश्यप, भूतपूर्व सरपंच साधूराम बघेल, पुजारी श्री नाथ वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह वरिष्ठ नेता हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।