- सरगुजा जोन दूसरे और दुर्ग जोन तीसरे स्थान पर रहे
जगदलपुर 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 के तहत यहां आयोजित सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन 6अगस्त को श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल जगदलपुर में हुआ। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि महापौर सफीरा साहू व कृषक कल्याण मंडल छग शासन के सदस्य जानकी राम सेठिया थे। अनवर खान, हेमू उपाध्याय, यशवर्धन राव एवं अन्य जनप्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, सहायक परियोजना अधिकारी देवाशीष चौधरी, सहायक संचालक बीके डोंगरे, नोडल अधिकारी तेजपाल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी जगदलपुर एमएस भारद्वाज, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी शालिनी तिवारी, पूनम सलाम, भारती देवांगन, क्रीड़ा प्रभारी वेदप्रकाश सोनी, विकासखंड जगदलपुर के सभी सीएसी, व्यायाम अनुदेशक एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में जिला शिक्षा अधिकारी एवं संगठन सचिव 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता जगदलपुर भारती प्रधान ने आयोजन के प्रतिवेदन का वाचन किया। मुख्य अतिथि जैन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शायराना अंदाज में कहा कि “न जीतना जरूरी है, न हारना जरूरी है, जिंदगी में आगे बढ़ना है तो खेलना जरूरी है। चार दिवसीय इस फुटबॉल प्रतियोगिता में 14 वर्ष बालक, 17 वर्ष बालक, 17 वर्ष बालिका तीनों वर्ग में बस्तर जोन ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया. द्वितीय स्थान सरगुजा जोन तथा तृतीय स्थान दुर्ग ने प्राप्त किया। बस्तर संभाग की टीम इस महीने के अंत में दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।खेल स्पर्धा के साथ ही माननीय विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जी के द्वारा की गई घोषणा एवं आदरणीय कलेक्टर महोदय जिला बस्तर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सरगुजा, रायपुर बिलासपुर एवं दुर्ग संभाग से आये प्रतिभागी खिलाड़ियों को चित्रकोट जलप्रपात का भ्रमण कराया गया।