जगदलपुर। बस्तर जिले के बकावंड क्षेत्र में कई आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी का रिसाव हो रहा है जिससे बच्चों के जान से खिलवाड़ भी हो रहा है। इस संवेदनशील मुद्दे पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षिका सहित पंचायतों को भी अवगत कराया गया है जिसके बावजूद बारिश में बच्चे भीगने को मजबूर हैं।
बकावंड ब्लाक में महिला व बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों से बारिश का पानी रिसाव होने के संदर्भ में जानकारी मिलने पर बकावंड मुख्यालय से सटे भेजरीपदर आंगनबाड़ी केंद्र, दशापाल केंद्र क्रमांक एक ,मंगनार केंद्र क्रमांक पांच, मालगांव केंद्र एक की फोटो ग्राफ व विडियो ग्रामीणों ने भेजा है। दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में बच्चों के जान से खिलवाड़ हो सकता है। कहीं बारिश में यह ढ़ह ना जाए इसकी चिंता है।