- मनरेगा के तहत बन रही है 18 किलोमीटर लंबी फील्ड चैनल
- रुकेगी पानी की बर्बादी, किसानों को मिल रही है भरपूर मजदूरी भी
- कोसारटेडा जलाशय का पानी पहुंचेगा टेल एरिया खेतों तक
जगदलपुर दो ग्राम पंचायतों को अब जल्द ही बेहतर सिंचाई सुविधा मिलने लगेगी। पानी की बर्बादी रुकेगी और टेल एरिया के खेतों तक बिना रुकावट पानी पहुंचेगा। इस बहुआयामी पहल से किसानों को रोजगार भी मिल रहा है। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत बोड़नपाल-2 एवं छोटे आमाबाल ग्राम पंचायत के किसानों को रबी व खरीफ सीजन में फसलें लेने के लिए पानी उपलब्ध कराने 18 किलोमीटर लंबी फील्ड चैनल का निर्माण जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है।
इस कार्य की कुल लागत राशि 4 करोड़ 95 लाख 52 हजार रुपए है। अब तक लगभग ढाई किलोमीटर लंबाई तक फील्ड चैनल बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। पहले कच्ची सिंचाई नाली होने के कारण कोसारटेडा मध्यम सिंचाई परियोजना से छोड़े जाने वाले पानी को किसानों के अंतिम खेतों तक पहुंचने में बहुत ज्यादा समय लग जाता था और 40 फीसदी पानी बर्बाद हो जाया करता था। मनरेगा के तहत पक्की फील्ड चैनल का निर्माण होने से न सिर्फ कम समय में पानी आखिरी छोर के खेतों तक पहुंचेगा, बल्कि पानी की बर्बादी भी कम होगी। खुद अपने खेतों में फील्ड चैनल का निर्माण करने हेतु छोटे आमाबाल के जॉब कार्डधारी कृषक मनरेगा अंतर्गत श्रम कर रहे हैं। जिससे उन्हें प्रतिदिन 204 रुपए मजदूरी के रूप में प्राप्त हो रहे हैं। इस प्रकार जॉब कार्डधारी किसान परिवार अपने खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का कार्य स्वयं अपनी मेहनत से कर मनरेगा से मजदूरी के रूप में राशि भी प्राप्त कर रहे हैं। पिछले दिनों जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे ने चैनल निर्माण कार्य का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी सर्वे को कार्य की उपयोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बारिश के पहले फील्ड चैनल का निर्माण कार्य पूर्ण कर जल्द ही किसानों को लाभ पहुंचाने के संबंध में जिला पंचायत सीईओ ने निर्देशित किया।