जगदलपुर।नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में बोधघाट थाना द्वारा 40 घण्टे में विवेचना पूर्ण कर आरोपी के विरूद्ध न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा , अति. पुलिस अधीक्षक ओपीशर्मा के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में थाना बोधघाट में 25 मार्च को अस्पताल द्वारा नाबालिक के 3 माह की गर्भवती होने की सूचना मिलने पर तत्काल महिला अधिकारी को अस्पताल भेजकर पीड़िता से पुछताछ किया गया । पुछताछ में पीड़िता के साथ दुष्कर्म होने की जानकारी मिलने पर अस्पताल में ही देहाती प्रथम सुचना पत्र लिया गया, पश्चात थाना बोधघाट में अपराध क्रमांक 88/2021 धारा 376 भा.द.वि. पाक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । पीड़िता द्वारा बताया गया कि आरोपी सुमीत दान पिता प्रेमदान उम्र 20 वर्ष निवासी कुशवाह गली , शांति नगर वार्ड जगदलपुर द्वारा बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर पिछले एक वर्ष से शारीरिक शोषण कर रहा था जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई थी । पीड़िता द्वारा पेट में दर्द होने की शिकायत माता पिता से करने पर उपचार हेतु अस्पताल ले जाकर चेकअप करवाने पर डाक्टर द्वारा पीड़िता को 3 माह का गर्भ होना बताया ।
अपराध पंजीबद्ध होने के तत्काल बाद विवेचना अधिकारी सउनि. वंदना सिंह एवं विवेचना में सहयोग हेतु स.उ.नि. इंन्दू शर्मा , स.उ.नि.राम विलास नेगी , स.उ.नि. शैलेन्द्र राय , स.उ.नि.सतीश यादव व अन्य स्टाफ को लगाया गया । विवेचना अधिकारी एवं सहयोगी स्टाफ द्वारा प्रकरण में त्वरित वैधानिक कार्यवाही करते हुए पीड़िता का मुलाहिजा , धारा 164 जा.फौ. का कथन , सी . डब्लू . सी..के समक्ष कथन , प्रकरण के घटना स्थल का निरीक्षण एवं पटवारी नजरी नक्शा , आरोपी को गिरफ्तार , प्रकरण में जप्त प्रदर्श को एफएसएल जगदलपुर में जमा एवं अन्य कार्यवाही करते हुए 40 घण्टे के भीतर आरोपी के विरूद्ध अभियोग पत्र तैयार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । प्रकरण में त्वरित विवेचना कार्यवाही पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने में विवेचना अधिकारी सउनि वंदना सिंह , सहयोगी विवेचक स.उ.नि. इंन्दू शर्मा , स.उ.नि.जे.आर.बघेल , स.उ.नि.राम विलास नेगी , स.उ.नि. शैलेन्द्र राय , स.उ.नि.सतीश यादव एवं म.आर.क्र . 336 महेश्वरी साहू , आर.क्र .1258 अर्जुन गुप्ता , आर.क्र . 454 चंदन गोयल , आर.क्र . 120 रहिश नाग , आर.क्र .1224 थे।